गिरिडीह सिविल सोसायटी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
Last Updated on September 15, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह सिविल सोसाइटी का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला के नेतृत्व में उपायुक्त गिरिडीह से मिलकर शहर की अनेकों समस्याओं पर विचार विमर्श किया तथा एक ज्ञापन भी सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में सिविल सोसाइटी ने टुंडी रोड स्थित जर्जर रेल ओवर ब्रिज तथा यातायात की समस्या पर प्रमुख रूप से उपायुक्त से बात की जिसपर उपायुक्त ने कहा कि टुंडी रोड स्थित पुल को वो व्यक्तिगत रूप से देखेंगे और एक नया पुल बनवाने का प्रयास करेंगे। शहर की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था पर भी वो काफी गंभीर नजर आएं तथा जल्द ही आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला के अलावा सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल, सुनील मोदी, सुधीर अग्रवाल, लखन लाल, आलोक छापरिया एवं कृष्णा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।