गिरिडीह सिविल सोसाइटी के द्वारा नालियों पर स्लैब लगाने की की गई मांग
Last Updated on September 22, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शहरी क्षेत्र की अनेकों नालियों पर स्लैब नहीं रहने की शिकायत गिरिडीह सिविल सोसाइटी के उप सचिव, सुनील खंडेलवाल के द्वारा झारखंड सरकार को की गई है।
सरकार को भेजी गई शिकायत में खंडेलवाल ने सूचित किया है कि गत 20 सितंबर को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के गांधी चौक में नाली पर स्लैब नहीं रहने के कारण एक मासूम बच्चे की नाली में गिर कर बह जाने के कारण मौत हो गई जिसे खोजने में स्थानीय लोगों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

इस अति गंभीर विषय पर ध्यान आकृष्ट करते हुए खंडेलवाल ने सरकार से अनुरोध किया है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति दोबारा ना हो इसलिए शहरी क्षेत्र की खुली हुई समस्त नालियों पर अविलंब स्लैब लगवाने का काम युद्ध स्तर पर किया जाए।

खंडेलवाल के पत्र को मोहम्मद आसिफ हसन, संयुक्त सचिव, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग झारखंड सरकार, रांची के पास आवश्यक कार्रवाई हेतु अग्रसारित कर दिया गया है।
व्यापक जनहित में खंडेलवाल ने भरोसा जताया है कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सरकार के द्वारा जल्द ही इस अति गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।