गिरिडीह: नाले में बहे बच्चे का पता एक दिन बाद भी नहीं
Last Updated on September 21, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शहर के बड़ा चौक से गांधी चौक क्षेत्र तक फैले इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। जलजमाव और तेज बहाव के कारण एक मासूम बच्चा नाले में बह गया। इसके बाद हड़कंप मच गया। शनिवार को बहे बच्चे का पता रविवार सुबह तक नहीं चल पाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के कारण नाले का पानी सड़क तक फैल गया था, जिससे नाले की गहराई और बहाव का अंदाजा लगाना मुश्किल था। इसी दौरान बच्चा फिसलकर नाले में गिर गया और तेज बहाव में बह गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं, बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रशासन की ओर से भी रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया है।