सुयोग्य लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की योजनाओं से करना है लाभान्वित… इस दिशा में कार्य करने हेतु जिला प्रशासन है कृतसंकल्पित

0

Last Updated on November 27, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार” के तहत *#सेवाकाअधिकारसप्ताह* का आयोजन जिले के सभी पंचायतों में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सरकार व जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के वंचित लाभुकों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाया जा सके।

इसी क्रम में आज आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” कार्यक्रम के तहत आज डुमरी प्रखंड के छछंदों पंचायत तथा पीरटांड़ प्रखंड के बांध पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री रामनिवास यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिविर में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर लाभुकों को मिल रही सुविधाओं समेत योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त की। शिविर में उपायुक्त ने खीर खिलाकर बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार करवाया। वहीं गोदभराई कार्यक्रम में भाग लिया, जहाँ गर्भवती महिलाओं का पारंपरिक रस्मों के साथ स्वागत किया गया और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार लेने, आयरन और कैल्शियम की दवाएँ लेने तथा नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी गई। उपायुक्त ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसमें पौष्टिक भोजन जैसे हरा साग-सब्जी, फल, दूध, अंडा और मछली शामिल हैं।

इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की जन-केंद्रित सोच का जीवंत उदाहरण है, जिसके माध्यम से प्रशासनिक तंत्र स्वयं जनता के द्वार पहुंचकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहा है। मौके पर उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत 12 लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा। साथ ही 16 लाभुकों को सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत सामग्री वितरण किया तथा 15 लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का सौ प्रतिशत लाभ सुनिश्चित कराया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। आगे उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के प्राप्त निदेशानुसार “आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” के रूप में  21 से 28 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत “झारखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011” में सूचीबद्ध राज्य सरकार के विभिन्न सेवाओं का अधिकाधिक लाभ शिविर में ही आमजनों को समयबद्ध रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।

जिले के सभी प्रखंडों में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन एवं सरकारी सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “सेवा का अधिकार सप्ताह” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विभागों से संबंधित जन शिकायतों का निवारण, लंबित मामलों का निष्पादन तथा आवश्यक सेवाओं का त्वरित लाभ लोगों तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी जरूरतमंद व्यक्ति शिविर में उपस्थित हो कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं। साथ ही लोगों से आग्रह किया गया कि उन्हें जो भी समस्याएँ हो रही हैं, उन्हें जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि संबंधित मामलों का शीघ्र एवं प्रभावी समाधान किया जा सके। जिला प्रशासन आम नागरिकों की सुविधा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और “सेवा का अधिकार सप्ताह” इसी दिशा में एक सार्थक पहल है।

कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का हुआ वितरण–शिविर में साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, जाती प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड का वितरण, जेएसएलपीएस की दीदियों को ऋण से लिंकेज, सर्वजन पेंशन योजना के अलावा विभिन्न परिसम्पतियों का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया।

आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा से जुड़े हुए पेंशन, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, समाज कल्याण, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed