डीटीओ ने बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में परिचालित बसों का किया निरीक्षण, सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन का दिया निर्देश

0

Last Updated on October 11, 2025 by Gopi Krishna Verma

बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा, पॉल्यूशन एवं चालक-परिचालक से संबंधित अभिलेखों की स्थिति का किया अवलोकन

गिरिडीह। जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने BNS DAV पब्लिक स्कूल में परिचालित बसों का निरीक्षण किया। सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया।

इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से BNS DAV पब्लिक स्कूल में परिचालित बसों की जांच की। निरीक्षण के क्रम में सभी बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा, पॉल्यूशन एवं चालक-परिचालक से संबंधित अभिलेखों की स्थिति का अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी वाहनों के आवश्यक कागजात अद्यतन एवं विधिसम्मत हों तथा चालक लाइसेंसधारी और निर्धारित नियमावली के अनुरुप हों। साथ ही सभी बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर सेफ्टी उपकरण, प्राथमिक उपचार पेटी, स्पीड गवर्नर, सेफ्टी लॉक एवं परिचालक की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में विद्यालय प्रबंधन एवं बस मालिकों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में सभी विद्यालय प्रबंधन को समय-समय पर वाहनों की जाँच करानी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सड़क सुरक्षा नियमों के अनुरुप ही परिवहन सेवाओं का संचालन हो।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *