जिला परिवहन पदाधिकारी ने बगोदर थाना परिसर के पास चलाया सघन वाहन जांच अभियान
Last Updated on October 17, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज बगोदर थाना परिसर के पास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार एवं बगोदर थाना प्रभारी के द्वारा वाहन जाँच अभियान चलाया गया।

जिसमें ब्लैक स्पॉट, प्रेशर हॉर्न एवं मल्टी-हॉर्न का प्रयोग करने वाले वाहनो पर ऑनस्पॉट नियमानुकूल कार्रवाई की गई एवं साथ ही सभी को जागरूक भी की गई कि ध्वनि प्रदूषण से स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारी हो सकती है। इस दौरान हेलमेट, सीटबेल्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई।
जांच के दौरान 40 से अधिक बिना हेलमेट और 05 बिना सीटबेल्ट के ड्राइविंग करते हुए वाहन चालकों और दो बड़े वाहनों से लगभग 80,000 हजार जुर्माना वसूला गया। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार ने आमजनों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। ऐसे में अपने परिवार के साथ दूसरों की सुरक्षा को लेकर सड़क सुरक्षा नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें।

सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में यातायात नियमों का पालन करने, सीटबेल्ट/हेलमेट पहनने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने और पैदल चलने वालों की भी सुरक्षा का ध्यान रखें।