“जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2025-26” का 18 एवं 19 सितम्बर को गिरिडीह +2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान (ब्यूटी फील्ड), गिरिडीह में होगा आयोजन

0

Last Updated on September 15, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, रांची द्वारा आयोजित “प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2025-26” का जिला स्तरीय आयोजन दिनांक 18 एवं 19 सितम्बर 2025 को गिरिडीह +2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान (ब्यूटी फील्ड), गिरिडीह में किया जा रहा है। राज्य स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर 2025 को रांची में आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी एवं कुश्ती खेलों में जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जा सके।

जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता, रांची (दिनांक 24 एवं 25 सितम्बर 2025) में भाग लेने का मौका मिलेगा। आगे चलकर राज्य स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को आवासीय क्रिड़ा प्रशिक्षण केन्द्र, J.S.S.P.S. प्रशिक्षण केन्द्र, खेल गांव, राँची एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश का अवसर प्राप्त होगा। आवासीय क्रिड़ा प्रशिक्षण केन्द्र एवं J.S.S.P.S. प्रशिक्षण केन्द्र के लिये गिरिडीह जिला स्तर पर फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी एवं कुश्ती खेलों के लिए ट्रायल होंगे।सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिये गिरिडीह जिला स्तर पर फुटबॉल, बैडमिंटन एवं कुश्ती खेलों के लिए ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

पात्रता व प्रवेश प्रपत्र (Eligibility & Entry Form)

प्रतिभागियों के लिए पात्रता मानदंड एवं प्रवेश प्रपत्र जिला प्रशा सन की वेबसाइट www.giridih.nic.in पर उपलब्ध हैं:

  • आवासीय क्रिड़ा प्रशिक्षण केन्द्र एवं J.S.S.P.S. प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश हेतु आयु सीमा 10 से 14 वर्ष के बीच होगी। (उम्र की गणना वित्तीय वर्ष 2025-26 के 1 अप्रैल 2025 के आधार पर की जाएगी। इस तिथि को 10 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों और 14 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं की हो तभी पात्र माने जाएँगे।)
  • सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश केवल उन खिलाड़ियों के लिए होगा, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी/ राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया हो। आयु सीमा 16 से 22 वर्ष के बीच होगी। (उम्र की गणना वित्तीय वर्ष 2025-26 के 1 अप्रैल 2025 के आधार पर की जाएगी। इस तिथि को 16 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों और 22 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं की हो तभी पात्र माने जाएँगे।)
  • प्रवेश के लिए वैध जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • प्रतिभागियों का चयन Battery Test (NSTC Norms) और Specific Skill Test के आधार पर किया जाएगा।
  • प्रतिभागी खिलाड़ी आवश्यक खेल किट के साथ आयोजन स्थल पर उपस्थित होंगे।
  • प्रतिभागी खिलाड़ी आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
  • खाली आवेदन पत्र आयोजन स्थल पर भी उपलब्ध होगा।

आवासीय क्रिड़ा प्रशिक्षण केन्द्र, J.S.S.P.S. प्रशिक्षण केन्द्र और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस वह महत्वपूर्ण पहल है, जो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, सुविधाएँ और अनुशासनात्मक माहौल उपलब्ध कराती है। इन केंद्रों के माध्यम से खिलाड़ियों को न केवल खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर मिलता है बल्कि वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का सपना भी साकार कर सकते हैं।यह प्रतियोगिता जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है।

राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के इच्छुक सभी खिलाड़ी इस अवसर का लाभ उठाएँ। अधिकतम संख्या में खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लें ताकि गिरिडीह जिले की खेल प्रतिभा को नई ऊंचाइयां मिल सकें। सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों, कोचों एवं खेल प्रेमियों से अपील है कि वे इस प्रतियोगिता में अधिकतम संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें और जिले की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करें। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, गिरिडीह से संपर्क किया जा सकता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed