बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (BPMFBY) के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (DLMC) की बैठक की, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
Last Updated on July 25, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त, गिरिडीह की अध्यक्षता में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (BPMFBY) के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति (DLMC) की बैठक की।

बैठक में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई तथा ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर समयबद्ध तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना (NMNF) के कार्यान्वयन की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।