जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न, सभी प्रखंडों में बीएलए नियुक्ति को लेकर प्रवेक्षक नियुक्त
Last Updated on December 6, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी और प्रखंड अध्यक्षों का महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। जिसमें पंचायत कमेटी संपूर्ण करने और बीएलए नियुक्त करने को लेकर सभी प्रखंडों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए और समय सीमा तय की गई। वहीं आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।

पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि संगठन सृजन वर्ष के अवसर पर आज सबसे जरूरी काम पंचायत कमेटी का निर्माण और बीएलए की नियुक्ति है। एसआईआर के नाम पर हो रही गड़बड़ियों को रोकने के लिए अत्यंत जरूरी है। इसलिए अत्यंत गंभीरता से और अतिशीघ्र नियुक्ति हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा रही है ताकि प्रखंड अध्यक्षों के साथ मिलकर सहयोग करें और बाबासाहेब ने जो हमें संविधान दिया है। उसका अनुसरण करते हुए लोकतंत्र की रक्षा करें।
प्रखंडों के लिए पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति
गिरिडीह नगर समीर राज चौधरी; गिरिडीह सदर पंकज सागर; डुमरी पीरटांड़ अशोक विश्वकर्मा; बगोदर शुभम बरनवाल; सरिया चंद्रशेखर सिंह; बिरनी इतवारी वर्मा, धनवार गौतम सिंह, अनिमेष देव; तिसरी इंद्रदेव सिंह; गावां कपिल देव राय; जमुआ अनिल चौधरी; देवरी विमल सिंह; गांडेय मोहम्मद अली खान; बेंगाबाद मोहम्मद शमीम; जिला कंट्रोल रूम इंचार्ज दिनेश्वर कुमार को संबंधित प्रखंडों में बीएलए नियुक्ति को लेकर प्रवेक्षक नियुक्त किया गया।

इन लोगों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज कुमार राय, मोहम्मद सोहेल, विमल कुमार सिंह, मोहम्मद अली खान, त्रिभुवन दास, चंद्रशेखर सिंह, अभिनंदन प्रताप सिंह, अशोक कुमार निराला, शुभम कुमार बरनवाल, निरंजन कुमार तिवारी, पुरुषोत्तम चौधरी, धनंजय गोस्वामी, कृष्ण सिंह, समीर राज चौधरी, नागेश्वर मंडल, मोहम्मद निजामुद्दीन सैफुद्दीन खान, प्रोफेसर मंजूर अंसारी, योगेश्वर महथा, पंकज कुमार, सागर, मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, सुलेमान अख्तर, अशोक यादव, मोहम्मद सरफराज अंसारी, रणधीर कुमार चौधरी, रीना देवी, महेश दास, बृजेंद्र यादव, अनिल कुमार चौधरी, दिनेश्वर कुमार, सरफराज अंसारी, बिलाल हुसैनी, यश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
