डीसी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
Last Updated on May 3, 2025 by Gopi Krishna Verma
उपायुक्त ने योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिए दिशा-निर्देश

गिरिडीह। शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की।
उपायुक्त ने योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए। इस योजना का उद्देश्य घरों के छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करके मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। योजना के तहत, घरों को सब्सिडी मिलती है ताकि वे सौर पैनल स्थापित कर सकें, जिससे उन्हें बिजली बिलों पर बचत होती है और उन्हें अतिरिक्त आय भी प्राप्त होती है।

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण का कार्य नहीं हो पाया है, वहां जल्द-से-जल्द विद्युतीकरण का कार्य संपन्न कराए। साथ ही विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति में सुधार करने तथा आमजनों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने विभाग को नियमित रूप से निगरानी रखने और बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत रहने को कहा। इसके अलावा उपायुक्त ने बिजली आपूर्ति, संचरण, विद्युतीकरण कार्य के अलावा जिले में मुख्यमंत्री झारखंड उज्जवल योजना (एमजेयूवाइ) के तहत छूटे हुए शेष शत-प्रतिशत घरों में बिजली का कनेक्शन देने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया।

उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जाने से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी और होने वाले फायदे से आमजनों को अवगत करायें, साथ ही उपायुक्त ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए चयनित एजेंसी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मीटर लगाने की दिशा में बेहतर तरीके से कार्य करे, ताकि आमजनों किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, कार्यपालक अभियंता, JBVNL, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।