डीसी ने किया डीएमएफटी योजन मद का निरीक्षण
Last Updated on November 8, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने डुमरी प्रखंड अंतर्गत पंचायत कुलगो (दक्षिणी) में डीएमएफटी योजना मद के तहत क्रियान्वित उदवह सिंचाई योजना का मरम्मती निर्माण कार्य का अवलोकन किया।

इस दौरान उपायुक्त ने धान की खेतों में उतरकर फसलों की सिंचाई सुविधा का जायजा लिया तथा संबंधित एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक मरम्मत या रखरखाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि खेतों को निर्बाध सेवा मिल सके।

उपायुक्त ने कहा कि यह परियोजना किसानों की आय बढ़ाने, फसल विविधीकरण, पलायन रोकने और ग्रामीण इलाकों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगी।
