पचम्बा-गिरिडीह फोर लेन पथ निर्माण की डीसी ने की समीक्षात्मक बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
Last Updated on August 18, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पचम्बा-गिरिडीह फोर लेन पथ निर्माण की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने निर्माणाधीन सड़क की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ताहीनता पाए जाने पर संबंधित एजेंसी या अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पचम्बा-गिरिडीह फोर लेन पथ की गुणवत्ता का निरंतर निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि अधूरे निर्माण कार्य में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उसे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए दूर करें।

उपायुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, संबंधित कार्यपालक अभियंता और अंचलाधिकारी को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान यह भी सुनिश्चित करें कि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो, और निर्माण कार्य के दौरान पानी का छिड़काव नियमित रूप से करें ताकि आने-जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में अपर समाहर्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।