डीएओ ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना
Last Updated on August 23, 2025 by Gopi Krishna Verma
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी योजनाओं का किया जा रहा प्रचार-प्रसार: डीएसओ

गिरिडीह। जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि यह प्रचार रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं गांवों में भ्रमण कर आमजन को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी देगा। साथ ही यह रथ लाभुकों को विभागीय योजनाओं के साथ-साथ अयोग्य लाभार्थियों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की स्थिति में दंडात्मक प्रावधान, वन नेशन-वन राशन कार्ड के तहत सुविधा, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, तथा पीजीएमएस पोर्टल के बारे में भी जागरूक करेगा।

उन्होंने बताया कि रथ के माध्यम से लोगों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नमक वितरण योजना, मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, चीनी वितरण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी दी जाएगी। जिले के विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है।

प्रचार रथ एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लक्षित यथा पीवीटीजी, आपूर्ति श्रृंखला, दुर्गम एवं पहाड़ी, हाट बाजार, चौक चौराहों एवं चिन्हित स्थलों पर आमजनो को जागरूक किया जा रहा है।