गिरिडीह में करमा पूजा की रात खूनी खेल, एक महिला गंभीर रूप से घायल, घर से 2 लाख रुपए और सोना की लूट
Last Updated on September 5, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कुम्हलालो गांव में करमा पूजा की रात खुशियों का माहौल अचानक खून और दहशत में बदल गया। पूजा के दौरान एक मामूली विवाद ने इतना खतरनाक रूप ले लिया कि पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
सूत्रों के अनुसार, करमा पूजा के दौरान घर के पास बंधी एक बकरी का बच्चा स्कूटी की चपेट में आकर घायल हो गया। स्कूटी चला रहे युवक शुभम कुमार से कहासुनी हुई, जिसके बाद मामला हिंसक हो गया। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर गांव के ही उषा देवी, प्रिय कुमारी, संदीप राणा, प्रदीप राणा, संजय राणा, अनिल राणा, रामप्रसाद राणा, अजीत राणा और चंदन राणा मिलकर दिलीप बढ़ाई के घर पर टूट पड़े।

आरोपियों ने घर में घुसकर कविता देवी (पति – दिलीप बढ़ाई) को बेरहमी से घसीट-घसीटकर मारा-पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घर के बक्से का ताला तोड़कर ₹2 लाख नकद और सोने का मंगलसूत्र लूट लिया गया।
सभी हमलावर हथियारों से लैस थे। किसी के पास छुरा, किसी के पास चाकू, लोहे की रॉड और सबसे खतरनाक, प्रदीप राणा के पास पिस्टल था।परिजनों का आरोप है कि प्रदीप राणा बार-बार पिस्टल लहराकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। वहीं, उसकी बहन प्रिय कुमारी ने धमकी दी कि “अगर पिस्टल की बात पुलिस को बताई, तो पूरे परिवार को झूठे रेप केस में फंसा देंगे।” हमले के दौरान परिवार के लोग बुरी तरह घायल हो गए और पूरा घर तहस-नहस कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पीड़ित परिवार ने तुरंत थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।