सार्वजनिक तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने की ग्रामीणों ने लगाई गुहार
Last Updated on May 6, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बनपुरा में सर्वे तालाब को अतिक्रमण करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी संदीप मद्धेशिया को आवेदन देते हुए कहा कि इसी गांव निवासी शिवशंकर वर्मा सर्वे तालाब की जमीन को ईंट की बाउंड्री देकर अतिक्रमण कर लिया है।
तालाब से ग्रामीण लगभग 7-10 एकड़ की भूमि पर सिंचाई कर खेती करते हैं एवं मछली पालन करते हैं। कहा उक्त ब्यक्ति उदंड़, दबंग एवं सनकी किस्म का है जो जहां-तहां सार्वजनिक एवं गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण कर रहा है। इससे पूर्व भी बीते 28 जून 2024 को सार्वजनिक रास्ते में ट्रैच काट दिया था। बाद में ग्रामीणों ने अंचल में आवेदन दिया था। जिसके बाद राजस्व कर्मचारी के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। वहीं दूसरी ओर हाल के ही दिनों में गैरमजरूआ जमीन जिसका खाता न. 29, प्लॉट न. 638 जो जंगल प्लॉट दर्ज है। जिसमें ईंट की बाउंड्री वॉल देकर अतिक्रमण किया जा रहा था। इस दौरान भी अंचल कार्यालय के सहयोग से अतिक्रमण रोका गया। बावजूद उक्त व्यक्ति कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए अतिक्रमण कर रहा है।

ग्रामीणों ने कहा कि उक्त व्यक्ति एवं उसका पुत्र अभय कुमार जो कनीय अभियंता के तौर पर कार्यरत है वह पद का धौंस दिखाते हुए ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है । इस सम्बंध में अभय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मुझे नहीं है । कुछ लोगों ने साजिश की तहत सीओ को आवेदन दिया है ।
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
इधर अंचलाधिकारी संदीप मद्धेशिया ने कहा कि सार्वजनिक तालाब अतिक्रमण करना गैर कानूनी है । राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच करवाया जाएगा एवं दोषी पर कानूनी करवाई करते हुए तालाब को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा ।
