बिरनी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाकिब जमाल के द्वारा विक्रम आनंद राय को नेक इंसान पुरस्कार से किया गया सम्मानित
Last Updated on December 24, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरनी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाकिब जमाल के द्वारा सुईयाडीह निवासी समाजसेवी विक्रम आनंद राय को नेक इंसान पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि यह पुरस्कार दुर्घटना में पीड़ित को “गोल्डन आवर के भीतर किसी चिकित्सकीय संस्थान तक पहुंचाने में सहायता करने वालों के लिए प्रदान की जाती है। इस बीच विक्रम आनंद राय ने बताया कि उक्त पुरस्कार सिर्फ़ मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी के लिए है जिन्होंने इस नेक कार्य में मेरा साथ दिया। मैंने सीखा है कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और दयालुता बहुत बड़ा बदलाव लाते हैं। मैं सीखता और आगे बढ़ता रहूँगा और मुझे उम्मीद है कि मैं सभी को गौरवान्वित करूँगा।
