बज्रपात से दो घायल, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि के सहयोग से पहुंचाया गया अस्पताल
Last Updated on September 18, 2025 by Gopi Krishna Verma

बुधवार की शाम आए गरज के साथ आए तेज बरसात के दौरान हुए ब्रजपत से प्रखण्ड के पेशम पंचायत अंतर्गत टोला टण्डियापर निवासी चंदवा देवी पति रामदेव महतो एवं निशु देवी पति रंजीत कुमार वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी सूचना मिलते हीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिन्हा ने निजी वाहन से दोनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी पहुंचाया। इस दौरान डॉक्टरों ने इलाज कर बताया कि मामूली झटका लगा है चिंता की कोई बात नहीं है। इलाज के बाद उसे आराम करने की सलाह दी गई।
मौके पर वार्ड प्रतिनिधि मुकेश वर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।