दो भाईयों को बस ने रौंदा, ऑन स्पॉट मौत

0

Last Updated on August 2, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। पेशम के दो चचेरे भाईयों को बस ने रौंदा, दोनों की मौत बिरनी शनिवार शाम प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पेशम के रहने वाले दो चचेरे भाईयों को तेज गति से आ रही बस ने रौंद दिया, जिसके बाद घटना स्थल पर हीं दोनों भाई की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पेशम निवासी सोहन राम पिता ललन राम उम्र लगभग 22 वर्ष और संतोष राम पिता स्वर्गीय बबन राम उम्र लगभग 16 वर्ष किसी रिश्तेदार के यहां अपने मोटरसाइकल से राजधनवार जा रहा था, इस दौरान परसन ओपी के केंदुआ मोड के पास विपरीत दिशा से आ रही हिंदुस्तान नामक एक बस ने अपने चपेट में ले लिया, जिसके बाद दोनों युवक मौके वारदात पर हीं मौत हो गई।

इधर घटना की सूचना मिलते हीं परसन ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लिया और हिंदुस्तान बस को जब्त कर लिया एवं घटना की जानकारी मृत युवकों के परिजनों को दे दिया। वहीं परसन पुलिस ने बताई कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के रविवार को गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *