ट्रेनिंग के दौरान सहायक शिक्षक के निधन से परिवार समेत शिक्षा जगत में छाया मातम
Last Updated on August 29, 2025 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगरा खुर्द में आई सी टी प्रशिक्षण के दौरान सहायक शिक्षक सहदेव प्रसाद वर्मा का अचानक तबियत बिगड़ने से निधन हो गया।
घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। मृतक सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय झारखी में पदस्थापित थे। ट्रेनिंग के दौरान हीं अचानक बेंच पर हीं वे अचेत होकर गिर गए, आनन फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी लाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते हीं उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक शिक्षक के निधन से जहां शिक्षा जगत में शोक की लहर है वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इधर भाजपा नेता सह झारखी निवासी रामकृष्ण वर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से समाज को की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है।
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा एवं पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सहदेव प्रसाद वर्मा अपने कार्य के प्रति समर्पित थे और उनकी असमय मृत्यु से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा समुदाय शोकाकुल है।
