पेशम हाट में लगा हाईमास्ट लाइट बंद, मुखिया रागिनी सिन्हा ने विधायक को ज्ञापन सौंप दुबारा चालू कराने का किया आग्रह
Last Updated on November 25, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। मंगलवार को पेशम पंचायत के मुखिया श्रीमती रागिनी सिन्हा ने बगोदर विधायक नागेंद्र महतो से मिलकर पेशम बाजार टांड़ में स्थित कई महीने से बंद पड़े हाईमास्ट लाइट को दोबारा चालू करवाने का आग्रह किया।

इस बीच मुखिया श्रीमती सिंहा ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को पेशम में साप्ताहिक हाट लगता है, जहां हजारों लोग प्रतिदिन की जरूरत की सामग्री को खरीदने या बेचने आते हैं जिन्हें शाम या रात हो जाने पर अंधेरे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस पर विधायक नागेंद्र महतो ने मुखिया श्रीमती सिंहा को आश्वासन दिया कि विभाग को सूचित कर जितना जल्द हो सके उक्त लाइट को दोबारा चालू कराने का प्रयास करूंगा।
