युवती ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

0

Last Updated on May 18, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। रविवार को सुबह एक युवती ने फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया मामला भरकट्टा ओपी क्षेत्र के ग्राम पूर्वी बलगो के मुस्लिम टोला की है जहां एक 20 वर्षीय युवती सबारा खातून पिता रहमान अंसारी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह जब युवती देर तक सोकर नहीं उठी तो परिजनों और ग्रामीणों को कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। कई बार आवाज देने के बाद भी जब युवती ने दरवाजा नहीं खोला, तब ग्रामीणों की मदद से कमरे की दीवार को तोड़ा गया, दरवाजा खुलते हीं अंदर का दृश्य देख सभी स्तब्ध रह गए युवती फांसी के फंदे से झूल रही थी। तत्काल ग्रामीणों की सहायता से शव को नीचे उतारा गया और भरकट्टा ओपी को सूचना दी गई।

इधर सूचना मिलते हीं भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार, एएसआई संतोष कुमार दुबे, आनंदी प्रसाद समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।घटना के संबंध में मृतका की मां कुरेशन बीबी ने भरकट्टा ओपी को दिए गए लिखित आवेदन में बताया कि उनकी पुत्री सबारा खातून मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। उन्होंने बताया कि रोज़ की तरह वह शनिवार शाम को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई थी, पर अगली सुबह देर तक नहीं उठी, जिससे आशंका हुई। मां ने यह भी स्पष्ट किया कि परिवार की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतका के परिजन सदमे में हैं और रो-रो कर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने भी इस घटना को अत्यंत दुःखद बताया और परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आवेदन के अनुसार युवती मानसिक रूप से बीमार थी, फिर भी पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *