पेड़ वूमेन किरण कुमारी के घर पहुंचे स्टील किंग गुणवंत सिंह मोंगिया
Last Updated on June 4, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। झारखंड में स्टील किंग के नाम से मशहूर मोंगिया ग्रुप ऑफ स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया बुधवार को बिरनी प्रखंड पड़रिया पंचायत के उपमुखिया सह पेड़ वूमेन किरण कुमारी के सीएससी सेंटर उनके ग्राम बृन्दा पहुंचे और इनके द्वारा किए जा रहे कार्यो का अवलोकन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान किया।
आपको बता दें सामाजिक कार्यों में गहरी रुचि रखने वाली पेड़ वूमेन के नाम से मशहूर किरण कुमारी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित हो चुकी हैं।

मौके पर मोंगिया ग्रुप के निदेशक प्रवीण बर्णवाल, मोंगिया ग्रीन के स्टेट हेड अभिषेक सहाय उपस्थित थे। इस बीच किरण कुमारी के द्वारा तैयार की गई ग्रामीण क्षेत्र में सी एस सी के बेहतर परियोजना को देखकर डॉ गुणवंत अभिभूत दिखे और सेंटर संचालक किरण कुमारी व सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पप्पू कुमार को शुभकामनाएं दी।

इस बीच उन्होंने जानकारी दिया कि बहुत जल्द हीं मोंगिया ग्रुप की सामाजिक इकाई मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन जल्द ही ज्वाइंट वेंचर में सी एस सी प्रोजेक्ट से जुड़ने की योजना बना रही है। वहीं मोंगिया ग्रुप के चेयरमैन गुणवंत सिंह मोंगिया और किरण कुमारी की उस मुलाकात पर भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा ने किरण कुमारी के सामाजिक सोच की चर्चा करते हुए उन्हें बधाई दिया।