पेशम पंचायत में बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव: विक्रम आनंद राय
Last Updated on December 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम आनंद राय ने पेशम पंचायत में बुनियादी सुविधाओं के अभाव को चिन्हित करते हुए तथाकथित विकास पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव हुए 14 वर्ष बीत गए बावजूद पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास जैसे शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक विकास के लिए कोई भी ठोस कदम आज तक उठाया नहीं गया है।

उत्क्रमित जमा दो विद्यालय पेशम एक ऐसा विद्यालय है जहां पेशम, गादी समेत दूर दूर तक के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं; परंतु उस विद्यालय में बाउंड्रीवाल नहीं है, खेल के मैदान का आभाव है चापानल का भी खराब है, हैंडवाश बेकार पड़ा है शौचालय के चारों ओर गंदगी का अंबार है, न चबूतरे का काम पूरा हुआ है , बच्चियों के सैनिटरी पेड़ की मशीन भी बेकार पड़ी है। इतना हीं नहीं पंचायत के अन्य गांवो के विद्यालयों के हाल भी कमोबेश ऐसे हीं है। साथ हीं उन्होंने कहा कि इतनी सारी अनियमितता व्याप्त होने के बावजूद हम विकसित पंचायत की कल्पना कैसे कर सकते हैं।

इस बीच मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि मैने अपने कार्यकाल के दौरान पेशम पंचायत को एक विकसित पंचायत बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं जो धरातल पर भी दिख रहे हैं जैसे पेशम हाट के पास आकर्षक शेड का निर्माण हो, स्वास्थ्य या सफाई का मामला हो हम अन्य पंचायतों के अपेक्षा अव्वल है। दूसरी ओर पानी टंकी का जो मामला है उस पर दिन रात प्रयासरत रहा हूं। सीमित फंड के बावजूद जहां भी सड़क, पेवर ब्लॉक की जरूरत हुई है आम सभा के द्वारा उसे भी क्रियान्वयन करने का काम किया गया है, विद्यालयों में पंचायत फंड से उपलब्ध राशि को समुचित रूप से खर्च किया गया है।
