पैड वुमन किरण कुमारी ने हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक के लिए अंचलाधिकारी को लिखा पत्र
Last Updated on September 13, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। शनिवार को पैड वुमन के नाम से मशहूर प्रधानमंत्री के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित पडरिया पंचायत के उपमुखिया किरण कुमारी ने बिरनी अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया को एक पत्र लिख कर पडरिया पंचायत समेत बिरनी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हरे पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने का आग्रह किया।
इस बीच उन्होंने कहा कि बीते दिनों पडरिया पंचायत के हल्का 1 खाता संख्या 4 मौजा राजादौर में ढाई सौ एकड़ गैरमजरूआ खास जमीन पर वन विभाग द्वारा लगाए गए इमारती अकेसिया पेड़ों को कुछ लोगों के द्वारा मशीन के काटा जा रहा था। जब मैने इसकी सूचना रेंजर एवं वन विभाग के कर्मियों को व्हाट्सएप के माध्यम से दिया तो वे घटना स्थल पर आए देखे और ये कह कर चले गए कि ट्रैक्टर में कुछ नहीं है और जो पेड़ काटे गए हैं ये हमारे क्षेत्राधिकार से बाहर है। साथ हीं जांच में आए रेंजर ने कहा कि इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दिया जाए। सरकारी तंत्र जहां एक ओर पर बचाओ जीवन बचाओ कार्यक्रम चला कर आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाती है, वहीं सरकारी अफसर के नाक के नीचे हरे पेड़ों को ऐसे काटा जाता है जैसे गाजर और मूली हो।
पेड़ों की कटाई करने वालों पर किसी भीं प्रकार की कार्यवाही नहीं साफ दर्शाता है कि सरकारी बाबाओं की मिलीभगत से हीं पेड़ो की कटाई करने वालों के हौसलें बुलंद है। स्थानीय निवासी पप्पू कुमार ने राजदौर का इतिहास बताते हुए कहा कि मौजा राजादौर का इतिहास से पुराना नाता रहा है देश की आजादी से पूर्व राजादौर में नेरो पहाड़ी समेत छेत्र में अंग्रेजी हुक्मरानों के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती थी। उस वक्त इसी गांव में परगना खरगडीहा अंतर्गत पदमा राजा का मालगुजारी टैक्स कलेक्शन सेंटर रहा करता था। इसी गांव में राजा का दरबार लगता था जो आज इतिहास के पन्नो में बंद हो गई।
