बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में दो शिक्षिकाओं को दी गई विदाई
Last Updated on May 12, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर, इम्पीरियल पब्लिक स्कूल बरमसिया मोड़ में एक विशेष विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की शिक्षिकाएं अस्मिता किस्कू एवं शिला मरांडी को ससम्मान विदाई दी गई।
आपको बता दें कि उक्त शिक्षिकाओं का चयन झारखंड सरकार द्वारा आयोजित चौकीदार संवर्ग में हुआ है। इस बीच विद्यालय के संस्थापक नागेश्वर प्रसाद वर्मा एवं चंद्रशेखर प्रसाद वर्मा ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा, जो बुद्ध के करुणा, सेवा और ज्ञान के मार्ग का प्रतीक है। उसी दिन दो शिक्षिकाओं की सेवा यात्रा को एक नए पड़ाव पर पहुंचते देखना विद्यालय परिवार के लिए एक सुखद अनुभूति रहा। जिस प्रकार भगवान बुद्ध ने अपने विचारों से समाज को दिशा दी, उसी तरह हमारी शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थियों के जीवन में उजियारा फैलाई है। आज उन्हें नई भूमिका में देखकर विद्यालय परिवार को गर्व होता है।

प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने कहा कि शिक्षक कभी किसी एक संस्था से बंधे नहीं रहते वे जहां जाते हैं, ज्ञान और सेवा की ज्योति जलाते हैं। हम उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं।कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सहजता एवं भावनात्मक शैली में सिकन्दर कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाध्यापक अशोक पासवान के साथ सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुष्पों और तालियों के साथ दोनों शिक्षिकाओं को भावभीनी विदाई दी।