विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने, तालाब में लगा दिया ट्रांसफार्मर, करंट से एक मवेशी की मौत
Last Updated on July 4, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। गुरुवार को विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण एक मवेशी की जान चली गई। मामला बिरनी प्रखंड क्षेत्र के केन्दुआ पंचायत के ग्राम चितरना की है जहां तालाब में पानी पीने आया एक बैल की करंट लगने से मौत हो गया। इस बीच ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के द्वारा बिजली का एक ट्रांसफार्मर तालाब में लगा दिया गया, जिसकी तारें भी जर्जर की स्थिति में है।

सुबह-सुबह जब एक बैल तालाब के पास गया तो ट्रांसफार्मर का करंट जो पूरे तालाब की पानी में दौड़ रहा था, उसकी चपेट में आ गया। जैसा कि ग्रामीणों में बताया कि यह एक बड़ा तालाब है जिससे दर्जनों ग्रामीणों के खेतों की सिंचाई इसी तालाब पर निर्भर है। साथ ही तालाब गांव के नजदीक होने के कारण प्रत्येक दिन लोग स्नान करने जाते है और अभी तालाब पानी से भर गया है और अभी पूरे पानी में करंट फैल गया है, जिससे लोग इस तालाब का लाभ नहीं ले पा रहे है। यदि अनजाने में कोई पानी छू लेगा तो जान भी जा सकती है। यदि विभाग द्वारा समय रहते इसे नहीं हटाया तो बहुत बड़ी घटना हो सकती है।
