नागेंद्र महतो ने विधानसभा में उठाया तुलाडीह पीएचसी में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा
Last Updated on December 9, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। मंगलवार को झारखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान बगोदर विधायक सह झारखंड विधानसभा में विपक्ष के सचेतक नागेन्द्र महतो ने बिरनी प्रखंड क्षेत्र के तुलाडीह में करीब चार करोड़ रुपए से बन कर तैयार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त डॉक्टरों, नर्सों, कंपाउंडरों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं मेडिकल सामग्री की उपलब्धता पर सवाल किया।

इस बीच उन्होंने कहा कि डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के बिना यह स्वास्थ्य केंद्र केवल शोभा कि वस्तु बन कर रह गई है। इस बीच प्रवीण प्रभाकर, विशाल बजरंगी, मनीष कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि जब तुलाडीह प्राथमिक केंद्र का शिलान्यास किया गया था तब इस क्षेत्र के लोगों में चिकित्सा को लेकर बड़ी आस जगी थी परंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद दो वर्ष गुजर गए बावजूद डाक्टरों की नियुक्ति नहीं होना लोगो में काफी मायूसी है।

अब विधायक नागेंद्र महतो के द्वारा सदन में इस मुद्दे को उठाया गया है अब लगता है कि विभाग जागे ताकि आम लोगों को इलाज के लिए जो परेशानी का सामना करना पड़ता है वह कम हो सके।
