ग्राम प्रतापपुर में जमीनी विवाद में घायलों से मिले विधायक नागेंद्र महतो, प्रशासन के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का दिया आदेश
Last Updated on September 19, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। गुरुवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो प्रखंड क्षेत्र ग्राम प्रतापपुर पहुंच कर बीते दिनों सार्वजनिक भूमि की रक्षा को लेकर हुए संघर्ष में घायल लोगों से मुलाकात किया।
आपको बता दें कि सार्वजनिक भूमि की रक्षा में बीते दिन गांव के हीं कुछ लोगों के द्वारा भरकट्टा मंडल के महामंत्री सुरेन्द्र यादव, दिनेश यादव, लालू यादव, किशुन यादव समेत कई लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान विधायक नागेन्द्र महतो ने पीड़ित परिजनों से मिल कर घायलों व उनके परिजनों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और पूरे मामले को गंभीरता से सुना।
इस बीच विधायक ने एसडीओ एवं एसडीपीओ से फ़ोन पर बात कर मामले में संलिप्त दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्दोष ग्रामीणों पर हमला करना अत्यंत निंदनीय कृत्य है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
मौके पर देवनाथ राणा, लक्ष्मण दास, राजदेव साव, मनोज सिंह, टुपलाल वर्मा, निरंजन वर्मा, दिलीप दास, सत्येन्द्र राउत, मनोज चंद्रवंशी, राम कृषण वर्मा, बैजनाथ यादव, आज़ाद तुरी, प्रवीण प्रभाकर, चंदन बजरंगी, कार्तिक यादव, बिनोद मंडल, रामू यादव,राजू मंडल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।