केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से विधायक नागेन्द्र महतो ने की मुलाकात, बगोदर क्षेत्र में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की रखी मांग
Last Updated on September 12, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। शुकवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से औपचारिक मुलाकात कर बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट लगाने का आग्रह किया।

उस दौरान उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री महोदय से क्षेत्र में सौर ऊर्जा आधारित प्लांट स्थापित करने की भी मांग रखी है, जिससे ग्रामीण बिजली आपूर्ति बेहतर हो सके। साथ हीं उन्होंने झारखंड में अनाज वितरण प्रणाली की धीमी गति और तकनीकी खामियों पर चिंता जताते हुए ई- पोश मशीनों को 5जी नेटवर्क से जोड़ने का सुझाव दिया।मुलाकात के दौरान सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, मंडल अध्यक्ष अजय यादव, और सांसद प्रतिनिधि बिनोद यादव भी उपस्थित थे।
