मनिहारी के युवक की दिल्ली में चाकू मारकर हत्या, बगोदर विधायक ने जताया शोक
Last Updated on July 6, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। रविवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मनिहारी पहुंच कर मृतक प्रवासी मजदूर विकास साव के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

आपको बता दें कि बीते दिनों इसी गांव निवासी चेतलाल साव के पुत्र विकास साव उम्र लगभग 20 वर्ष की दिल्ली में कुछ अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। विकास साव दिल्ली में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था। उसकी असमय मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है, वहीं उनके माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मौके पर सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, भाजपा नेता लक्ष्मण दास, प्रकाश साव, राजू साव, दिलीप साव, गणपति साव, सहदेव साव, पुनीलाल साव, पंकज साव, सुरेंद्र साव, बिनोद साव, गोपाल साव, सहित कई दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।