कपिलो मुखिया मुकेश यादव का प्रयास लाया रंग
Last Updated on July 23, 2025 by Gopi Krishna Verma
एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण कर एक हजार पेड़ लगाने की कि गई शुरुआत

बिरनी। प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत कपिलो के मुखिया मुकेश यादव के अथक प्रयास आखिर रंग लाया और वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायत कपिलो के सड़कों किनारे एक हजार पौधों को लगाने के लिए स्वीकृत कराया गया था जिसका बुधवार ग्राम पंदना कला में विधिवत रूप से उद्घाटन कर एक पेड़ नाम के नाम से पेड़ लगाकर कपिलो मुखिया मुकेश यादव ने शुरूवात किए।

इस दौरान कपिलो पंचायत के माननीय मुखिया मुकेश यादव ने मिडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने पंचायत के सभी गांव के सड़क किनारे पौधा रोपण करने के लिए मांग करता रहा जिसके परिणाम स्वरूप विभाग अपने पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंदना कला जाने सड़कके किनारे पेड़ लगाकर यह कार्य का प्रारम्भ किया गया, जिसमें गुलमोहर, कदम, शीशम, कटहल, जामुन, आम, छतवन, ईत्यादि पौधे लगाए जा रहे हैं।

इससे गांव के सड़कों का दृश्य सुंदर तो होगा ही, साथ ही साथ पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी यह पंचायत वासियों क्षेत्र वासियों के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होगा। ग्राम पंदना कला के सड़कों के दोनों किनारे में बांस गैबियन सहित हरे हरे पेड़ पौधे लगने के साथ ही खूबसूरत तस्वीर लोगों को खूब भा रही है वहीं पर्यावरण को शुद्ध करने में यह कार्य मिसाल पेश करेगी। कपिलो मुखिया मुकेश यादव के सरायनीय कार्यों की चर्चा चारों ओर हो रही है और पूर्व में भी यह ग्राम पंचायत के मुखिया के द्वारा एक से बढ़कर एक कार्य का काफी सराहना किया गया है। और इस प्रकार के परोपकारी कार्य के लिए मुखिया मुकेश यादव के कार्यों की जमकर सराहना किए।
इस दौरान वन विभाग के सिपाही अबोध महथा, फॉरेस्टर बिरेंद्र कुमार, ग्रामीण तालेश्वर यादव, पंचायत सहायक सूरज कुमार मोदी, केदार साव, प्रयाग राणा, जानकी राणा, पिंटू साव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
