आधा दर्जन गजराजों ने रात भर मचाया उत्पाद, ग्रामीणों में दहशत

0

Last Updated on July 22, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। मंगलवार की रात प्रखंड क्षेत्र के कुसमई पंचायत के ग्राम डोमनासिंघा के ग्रामीणों के लिए एक भयानक सपना बनकर आई। रात्रि करीब तीन बजे छह हाथियों के झुंड ने गांव में काफी उत्पात मचाया, इस बीच हाथियों ने इसी गांव निवासी भादो सिंह के घर पर धावा बोल दिया। घर में रखे चावल, दाल, पूआला को तो खाया हीं घर के खिड़की- दरवाजे तक को नहीं बख्शा। एक अनुमान के अनुसार हजारों रुपये की संपत्ति मिनटों में तहस-नहस हो गई।

गौर करने वाली बात यह है कि हाथियों का यह झुंड पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में सक्रिय है, लेकिन वन विभाग अब तक पूरी तरह निष्क्रिय बना हुआ है। ग्रामीण दहशत में हैं, लेकिन जिम्मेदार महकमे को शायद किसी बड़ी जानमाल की क्षति का इंतज़ार है।

घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी की पुलिस टीम आनंदी प्रसाद के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन का सायरन बजाकर किसी तरह हाथियों को खदेड़ा, लेकिन यह महज़ एक तात्कालिक राहत थी। वहीं मुखिया प्रतिनिधि मुजाहिद अंसारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर वन विभाग से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *