माहुरी युवा मंच भरकट्टा की ओर से देवघर में लगेगा नि:शुल्क सेवा शिविर
Last Updated on July 20, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड के भरकट्टा माहुरी युवा मंच के द्वारा बाबा वैद्यनाथ धाम में एक दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसकी जानकारी नवयुवक समिति केंद्रीय उप संगठन मंत्री जितेंद्र सेठ ने दिया। इस बीच उन्होंने कहा कि माहुरी युवा भरकट्टा की पुरी टीम बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए निकल चुकी है।

आपको बता दें कि समाज सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली माहुरी युवा मंच भरकट्टा के नेतृत्व में लगातार यह तिसरा वर्ष है, जो कांवरियों के सेवा के लिए एक दिवसीय सेवा शिविर लगाने के लिए जा रही है। वहीं युवा मंच के सचिव प्रेम तर्वे ने कहा कि मानव सेवा हीं सबसे बड़ा धर्म है मानव सेवा से हीं भगवान की सेवा होती है। मानव सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है लोगों की सेवा करके ही एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है बाबा वैद्यनाथ की कृपा से लगातार तिसरा वर्ष शिव भक्तों की सेवा करने का अवसर मिलेगा यह कार्य समाज के सहयोग से ही संभव हो पाता है।

इस अवसर पर युवा मंच कोषाध्यक्ष अमरजीत वैश्खियार, संगठन मंत्री गोलू तर्वे, नितीश सेठ, शंभु सेठ, सुभाष वैश्खियार, प्रदीप वैश्खियार, शंकर वैश्खियार, रमेश सेठ, सौरभ वैश्खियार,शंभु वैश्खियार के साथ ही दर्जनों लोग शामिल थे।