परिजनों ने 80 हजार रुपए के बदले नाबालिग की अधेड़ के साथ किया विवाह
Last Updated on September 26, 2025 by Gopi Krishna Verma
दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने थाने में दिया आवेदन

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की एक अधेड़ व्यक्ति से विवाह करने का मामला उजागर हुआ है। घटना बीते 23 सितंबर की बताई जा रही है। इस बीच बिरनी प्रखंड अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि प्रखंड क्षेत्र के एक गांव की एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का विवाह सरिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम औरवाटांड़ निवासी 35 वर्षीय सुखदेव मंडल पिता नेमचंद मंडल के साथ बीते मंगलवार को डबरसैनी माता मंदिर में किया गया था, जहां स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा काफी विरोध भी किया गया था।
सूचना ये भी मिली है कि सुखदेव मंडल के द्वारा लड़की के पिता को 80 हजार रुपए नगद भी दिया गया है। इस बीच अंचलाधिकारी श्री मद्धेशिया ने बताया कि उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पंचायत सचिव प्रदीप कुमार एवं बिरनी महिला पर्यवेक्षिका रेणु यादव के साथ नाबालिग लड़की के घर जा कर लड़की से पूछताछ की गई, सच्चाई का पता चलते हीं भरकट्टा ओपी पुलिस को सूचित कर बच्ची समेत अधेड़ व्यक्ति को भरकट्टा ओपी लाया गया। बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए भरकट्टा ओपी में आवेदन किया गया है।