मुखिया मुकेश यादव का प्रयास लाया रंग, विधायक के अनुशंसा पर मिला 100 केबीए का ट्रांसफॉर्मर
Last Updated on August 31, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कपिलो पंचायत के मुखिया मुकेश यादव के प्रयास ने रंग लाया, जिसके बाद इसी पंचायत के ग्राम पंदनाकला में शिव मंदिर के बगल में 100 केबीए का एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।
इस बीच मुखिया मुकेश यादव ने बताया कि चार दिन पूर्व हीं पंदनाकला ग्राम का ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसके कारण पूरा गांव अंधेरे में डूब गया दूसरी बात गांव में मनसा पूजा होने वाली है। इसी को देखते हुए स्थानीय विधायक नागेंद्र महतो एवं सांसद महोदया अन्नपुर्णा देवी के सहयोग से संबंधित विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क साधकर अविलंब पुराना ट्रांसफार्मर बदलकर 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन करवाने का आग्रह किया। जिसके बाद विद्युत विभाग से रविवार को ट्रांसफार्मर प्रदान किया गया, जिसका विधिवत रूप से कपिलो मुखिया मुकेश यादव, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अनिल रजक, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सूरज कुमार मोदी, पवन यादव, तालेश्वर यादव, जितेंद्र यादव, लोकेश्वर यादव, जयनंदन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों के उपस्थिति में नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर उदघाटन किया गया।
इस बीच उपस्थित लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए मुखिया मुकेश यादव, विधायक, एवं सांसद महोदया का आभार व्यक्त किया। वहीं मुखिया श्री यादव ने कहा कि जनहित में इस तरह के सुविधाओं को समय पर उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।