यू डाइस नंबर नहीं मिलने से दर्जनों छात्रों का भविष्य अधर में
Last Updated on October 15, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों निजी विद्यालयों में अध्ययनरत सैकड़ों छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। ऐसा ही एक मामला सीमा लक्ष्मण शाक्य नेशनल हाई स्कूल भलुआ का है जहां आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले लगभग दो दर्जन छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय है; क्योंकि शिक्षा विभाग के अनुसार जब तक किसी विद्यालय का अपना यू डाइस नंबर नहीं मिला है उस विद्यालय के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पीएएन नंबर निर्गत नहीं किया जा सकता है जिसके कारण इस विद्यालय के छात्र आगामी आठवीं बोर्ड की परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।

इस बीच उक्त विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण महतो ने एक लिखित आवेदन देकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिरनी को अपने विद्यालय को यू डाइस नंबर निर्गत करने का आग्रह किया है। इस बीच श्री महतो ने कहा कि सीमा लक्ष्मण शाक्य नेशनल हाई स्कूल सभी अहर्ता की पूर्ति करता है, 2020 ईस्वी में लॉकडाउन के समय से हीं यू डाइस नंबर के लिए आवेदन किया गया था बावजूद आज तक उन्हें यू डाइस नंबर नहीं मिल पाया है। खैर मामला जो भी हो जांच का विषय है।