डबरसैनी शक्ति पीठ विकास समिति की बैठक संपन्न, 1008 पौधे लगाने का लिया संकल्प
Last Updated on May 18, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। रविवार को मां डबरसैनी के प्रांगण में जल जंगल जमीन जैव विविधता और जलाशय सुरक्षा मंच एवं माँ डबरसैनी शक्ति पीठ विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत उप निदेशक गोपाल चन्द्र ओझा उपस्थित थे।

इस बीच मुख्य अतिथि श्री ओझा ने पंचवटी पहल अभियान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अंक संख्या 1008 के अंको का योग 9 है और सन 2025 ई के अंकों का योग भी 9 एवं प्रति सदस्यों के लिए एक पौधा का अंशदान 351 ₹ तय हुआ है जिसके अंकों का भी योग 9 हीं है। अतः जन सहयोग से चंदा कर 1008 पौधा लगाने का निर्णय हुआ और उक्त स्थल को हरा भरा बनाना है। साथ हीं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माँ डबरसैनी अश्वस्थ उपवन समिति 21 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा, सचिव प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश कुमार वर्मा और संरक्षक के रूप में गोपाल चन्द्र ओझा, रामशंकर ठाकुर और सुनील कुमार वर्मा को बनाया गया।
मौके पर रामदेव ठाकुर, संस्कार फाउंडेशन के सचिव अमित वर्मा, अम्बिका चैरीटैबल फाउंडेशन के सचिव रविन्द्र रंजन, लक्ष्मण वर्मा, शंकर दास, भोला वर्मा, राजू वर्मा, पंसस पंकज यादव, मुखिया विष्णुदेव वर्मा, उपमुखिया मोहन वर्मा, महेन्द्र शर्मा, सिकेंद्र ठाकुर, पवन विश्वकर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
