सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी का सीएस ने किया औचक निरीक्षण
Last Updated on July 22, 2025 by Gopi Krishna Verma
सीएस के जांच पर एएनएम ने जताया विरोध, कही जिस मुद्दे को लेकर करना था जांच उसकी नहीं हुई चर्चा

बिरनी। मंगलवार को जिला चिकित्सा पदाधिकारी शेख मो. जियाउल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी का औचक निरीक्षण किया । जिसमें ओटी, प्रसव कक्ष, जांच घर एवं अस्पताल कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की गई।
इस दौरान कुछ ऐसे अस्पताल कर्मी जो बिना छुट्टी लिए अस्पताल से गायब थे, वे भी अस्पताल दौड़े आए। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ शेख मो. ताजुद्दीन को भी ससमय कार्य करने एवं प्रतिदिन सभी की उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया। अस्पताल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त बन्द एम्बुलेंस को उपायुक्त से शिकायत कर मरम्मत करवाने का निर्देश दिया। बीते दिनों निजी अस्पताल में मौत मामले पर चिकित्सा प्रभारी डॉ ताज को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा तथा कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

कहा जितने भी निजी अस्पताल है, उसकी जांच कर अविलम्ब कार्रवाई करे ताकि किसी निर्दोष की मौत न हो। दूसरी ओर कार्य मुक्त हुए कर्मी एवं एएनएम ने सीएस के निरीक्षण को झूठा बता विरोध किया बता दें कि बीते कई माह पूर्व दर्जनों एएनएम एवं अस्पताल कर्मियों को पूर्व सीएस एसपी मिश्रा के निर्देश पर चिकित्सा प्रभारी डॉ शेख मो. ताजुद्दीन ने फर्जी प्रमाण-पत्र मामले को लेकर सेवामुक्त कर दी है। जिसकी शिकायत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से बीते दिन सोमवार को सेवा मुक्त हुए दर्जनों कर्मी मिले और पुनः सेवा बहाल करने की मांग की थी। जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने सीएस को जांच का निर्देश दिया और अस्पताल का निरीक्षण किया।

इधर सेवामुक्त कर्मियों ने कहा सीएस जिस मामले को लेकर जांच करने अस्पताल पहुंचे उसकी चर्चा तक भी नही हुई और विरोध जताया । इस संबन्ध में सीएस शेख मो. जियाउल ने कहा उसे कोई शिकायत नही मिली है वे खुद औचक निरीक्षण करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा यदि किसी कर्मी की कोई शिकायत किसी अधिकारी की है तो उसे सीएस से शिकायत करना चाहिए न कि अन्य से।