हमेशा से आत्मीय सहयोग करने वाले मुखिया प्रतिनिधि मनीष सिंहा ने बाहर रहकर भी घायल की किया मदद
Last Updated on December 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। रविवार की शाम को पेशम पंचायत निवासी अभिषेक राम एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी सूचना मिलते हीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार सिन्हा जो एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिलहाल न्यू दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं उन्होंने तत्काल अपने सहयोगी पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विक्रम तर्वे को भेज कर घायल का बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया।

आपको बता दें कि घर लौटते समय अभिषेक राम की मोटरसाइकल कोवाड कोडरमा मुख्यपथ पर ग्राम चिताख़ारो पेट्रोल पम्प के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जहां जिला परिषद सूरज सुमन के सहयोग से भरकट्टा अस्पताल लाया गया। एक जनप्रतिनिधि के द्वारा अपने आम जनता के प्रति मुखिया प्रतिनिधि मनीष सिन्हा के इस सहयोगात्मक कार्य की भरपूर सराहना हो रही है।
