बेलाटांड़ में भाजपा नेताओं ने किया ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन
Last Updated on May 23, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के पंचायत बाराडीह के ग्राम बेलाटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताराटांड़ के बगल में स्थित बिजली विभाग द्वारा प्रदत नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन भाजपा नेताओं के द्वारा फीता काट कर किया गया।
आपको बता दें कि उक्त गांव में का ट्रांसफार्मर बीते सप्ताह जल गया था, जिसके कारण ग्रामीण कई दिनों से अंधेरे में रहने पर मजबूर थे। स्थानीय भाजपा नेताओं के द्वारा इसकी सूचना विधायक नागेंद्र महतो को दी गई। स्थानीय विधायक श्री महतो के द्वारा त्वरित पहल पर ग्रामीणों को नया ट्रांसफार्मर दिया गया।
मौके पर भाजपा नेता रामकृष्ण वर्मा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बैद्यनाथ प्रसाद यादव, आजसू नेता बबलू यादव, मध्य विद्यालय के सचिव विनोद यादव, सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप यादव, श्रीमान कालिदास जीतन महतो आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।