बिरनी: बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिवार में छाया मातम
Last Updated on May 19, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। सोमवार को बिजली के करंट के चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बिरनी थाना क्षेत्र के ग्राम कुबरी का रहने वाला है।
जैसा कि ग्रामीणों ने बताया कि घटना सोमवार की सुबह की है जब मृतक अख्तर अंसारी उम्र लगभग 56 वर्ष वह अपने निर्माणाधीन मकान में पानी के लिए मोटर लगाने का प्रयास कर रहा था। वह बिजली पोल से खुद हीं तार जोड़कर अपने निर्माणाधीन मकान तक ले गया था, इसी बीच मोटर में लाइन देने के क्रम में वह नंगी तार के संपर्क में आ गया।

करंट के संपर्क में आने से झुलसने के बाद उक्त व्यक्ति की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना जैसे ही गांव में फैली, इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के घर पर रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल हो गया। पड़ोसियों और रिश्तेदारों की भीड़ मृतक के घर पर उमड़ पड़ी, हर कोई इस असामयिक और दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है।