बिरनी: संदिग्ध अवस्था में मिला एक व्यक्ति का शव, जांच में जूटी पुलिस
Last Updated on May 27, 2025 by Gopi Krishna Verma
घटना के बाद नजर आया पुलिस का मानवीय चेहरा, ओपी प्रभारी खुद आगे बढ़कर शव को उठा कर वाहन में रखते दिखे

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के भरकट्टा ओपी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेरहीटांड में मंगलवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव गांव के हीं प्राथमिक विद्यालय के पास सुबह देखा गया, जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापहाड़ी निवासी 40 वर्षीय मंगरा हेंब्रम के रूप में की गई। जैसा कि ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब वे लोग उठ कर विद्यालय की तरफ गए तो देखा कि विद्यालय के पास मंगरा हेंब्रम का शव पड़ा हुआ था, देखने में ऐसा लगता रहा था जैसे बैठे-बैठे हीं उसकी मौत हो गई हो।
घटना की जानकारी मिलते हीं आस पास से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दिया। घटना स्थल पर पहुंचे भरकट्टा पुलिस का मानवीय चेहरा देख सभी चौंक गए, ओपी प्रभारी अमन कुमार खुद आगे बढ़कर शव को उठा वाहन में डालते नजर आए, ऐसा दृश्य देख कर लोग पुलिस की वाहवाही करने से लोग अपने आप को रोक नहीं पाए।

फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया है। इस बीच ओपी प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारणों का पता चल पाएगा।