बिरनी: चौकी पर सो रहे भाई बहन को करैत ने काटा इलाज के दौरान दोनों की मौत
Last Updated on August 1, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। गुरुवार की रात घर में चौकी पर सो रहे भाई बहन को करैत सांप के काटने से मौत हो गई। घटना बिरनी प्रखंड के ग्राम बलगो की है, जहां इसी गांव निवासी राजकुमार तुरी का 16 वर्षीय पुत्री शीतल कुमारी और 13 वर्षीय पुत्र बिरेंद्र कुमार एक हीं चौकी पर सोया हुआ था, तभी देर रात एक जहरीले करैत सांप ने दोनों भाई बहनों को डस लिया। इस बीच जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तब परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल गिरिडीह ले गया , जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं घटना को सुनकर पूरा गांव स्तब्ध है।