बिरनी: डोभा में डूबने से 5 वर्षीय मासूम की मौत
Last Updated on July 2, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। बुधवार को मनरेगा डोभा में डूबने से एक मासूम की जान चली गई, मामला बिरनी प्रखंड क्षेत्र के बलिया पंचायत के ग्राम मदनगुंडी की है, जहां 5 वर्षीय मासूम आर्यन अंसारी की डोभा में डूबने से मौत हो गई।

मृतक मासूम इसी गांव के मुस्तकीम अंसारी का पुत्र बताया जा रहा है। जैसा कि परिजनों ने बताया कि आर्यन अपने कुछ साथियों के साथ डोभा में नहाने गया हुआ था, जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। घटना के समय डोभा के पास बच्चों के अलावा कोई मौजूद नहीं था। आर्यन को डूबता देख बाकी बच्चे डर के मारे अपने अपने घर भाग गए, और अपने परिजनों को जानकारी दी, इसके पश्चात हल्ला होने के बाद स्थानीय लोगों ने 10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद मासूम के शव को बाहर निकाला।

इधर घटना की सूचना मिलते हीं भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सदल-बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा दिया। आपको बता दें कि आर्यन अपने माता पिता के तीन संतानों में से इकलौता पुत्र था, अब परिवार में सिर्फ दो बेटियां बची है।