बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने जितेन्द्र कुमार को किया सम्मानित
Last Updated on July 1, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। सोमवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो के द्वारा बिरनी प्रखंड के ग्राम झांझ निवासी जितेंद कुमार को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। आपको बता दें कि जितेन्द्र कुमार एक सहायक शिक्षक नागेश्वर प्रसाद के पुत्र और बरहमसिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा के भतीजे हैं, वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ सामाजिक कार्य में सक्रिय रूप से भाग लेता रहता है।

जितेंद्र कुमार ने पिछले दिनों बरहमसिया चौक के नजदीक सड़क दुर्घटना में लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वे पौधारोपण, प्रौढ़ शिक्षा और जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना, मतदाता पर्ची वितरण करने में सहायता समेत विभिन्न प्रकार से समाज में सक्रिय रहते है।
जितेन्द्र तीन बार राष्ट्रीय पदक जीत चुके है और झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व संसद भवन नई दिल्ली में किए है। वे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ देश के युवाओं के साथ चर्चा कार्यक्रम में भी भाग ले चुके हैं।वर्तमान में, जितेन्द्र कुमार आर्ट ऑफ गिविंग झारखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपना सेवा दे रहे हैं और युवाओं को समर्पित एक पुस्तक भी लिख चुके हैं।

विधायक श्री नागेंद्र महतो ने कहा कि ऐसे नौजवान युवा ही विकसित भारत का सपना पूरा करने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार के कार्यों की सराहना की गई और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।