बबलू यादव की मेहनत ने लाया रंग, तीन सालों से बंद बाराडीह जलापूर्ति को दोबारा चालू करने के लिए रांची से आई टेक्नीशियन टीम
Last Updated on December 19, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के बाराडीह एवं मांझीलडीह पंचायत के लिए बराकर नदी पर बना जालमीनार विगत तीन वर्षों से बंद पड़ी है, जिसे दोबारा चालू करने की उम्मीद जगने लगी है।
कुंभकर्णी नींद से जागी विभाग ने आखिर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को पुनः चालू करने के लिए गुरुवार को सकारात्मक पहल को लेकर रांची से टेक्नीशियन की एक टीम के द्वारा बाराडीह पहुंच कर खराब पड़ी सामग्री को खोलने एवं मरम्मत का कार्य किया जा रहा है, जिससे जलापूर्ति बहाल होने की उम्मीद जगी है।आपको बता दें कि पिछले तीन वर्षों से बाराडीह की जलापूर्ति पूरी तरह ठप है, जिसके कारण इससे जुड़े कई गांवों के हजारों घरों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज के स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

इस समस्या को लेकर समाजसेवी बबलू यादव एवं अशोक कुशवाहा समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने विगत 23 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना देने से लेकर प्रखंड मुख्यालय का घेराव तक किया बावजूद आश्वासन पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुनः बबलू यादव एवं अशोक कुशवाहा ने 25 जुलाई को जिला उपायुक्त गिरिडीह से मिलकर पानी टंकी चालू कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। लगातार प्रयासों के बाद गुरुवार को तकनीकी टीम के पहुंचते ही जल आपूर्ति बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया गया।

जलापूर्ति चालू होने से कई गांवों के हजारों ग्रामीणों को राहत मिली है। वर्षों बाद पानी आने की उम्मीद से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखी गई और लोगों ने राहत की सांस ली।
