बाराडीह पानी टंकी से पानी सप्लाई को चालू करवाने के लिए जिला उपायुक्त से मिले बबलू यादव
Last Updated on July 25, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। बराकर नदी के किनारे नवाघाट पर स्थित पानी की टंकी जो विगत कई वर्षों से बंद पड़ी, इस टंकी को दुबारा चालू करवाने के लिए शुक्रवार को जिला उपायुक्त रामनिवास यादव से मुलाकात किया। इस बीच बबलू यादव ने बताया कि जिला उपायुक्त को बताया गया कि ग्रामीणों के द्वारा फरवरी माह में अनिश्चित कालीन धरना देने के पश्चात प्रखंड पदाधिकारियों के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि बहुत हीं जल्द पानी टंकी को दुबारा चालू करवा दिया जाएगा; परंतु लगभग 6 माह बीत जाने के बाद भी पानी सप्लाई दुबारा शुरू नहीं किया जा सका। इस बीच उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त के द्वारा आश्वासन दिया गया कि एक महीने के अंदर पानी टंकी को चालू कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि मंझीलाडीह और बाराडीह पंचायत के करीब 15 हजार की आबादी की प्यास बुझाने के लिए 11 करोड़ 29 लाख की लागत से बनी उक्त पानी की टंकी विगत कई वर्षों से शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। जिसको दुबारा शुरू करवाने के लिए हिंदूवादी नेता बबलू यादव एवं अशोक कुशवाहा की अगुवाई में कंपकंपाती ठंड में टंकी के पास हीं अनिश्चित कालीन धरना दिया गया था, बावजूद मामला जस का तस बना हुआ है।
