सर्पदंश से युवक की मौत, परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
Last Updated on May 18, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के केंदुआ पंचायत के ग्राम बरोटांड़ में बीते शनिवार के रात को एक व्यक्ति की मौत एक जहरीले सांप के काटने से हो गई।
जानकारी के अनुसार बरोटांड़ निवासी अर्जुन राय पिता दारोगी राय उम्र लगभग 38 वर्ष रात में खाना खा कर नीचे जमीन में पर हीं बिछौना लगा कर सो गया तभी रात लगभग दो बजे को करैत सांप ने काट लिया; लेकिन गहरी निंद में होने के कारण पता नहीं चल सका जब सांप ने उक्त युवक को दूसरी बार काटा तब उसकी नीद खुली और पत्नी को बताया।

घटना की जानकारी मिलते हीं परिजनों ने स्थानीय ओझा गुणी से झाड़ फुक करवाने लगा परंतु युवक की स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले गया। जहां से धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन उपचार के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। इधर ग्रामीणों ने बताया की मृतक अपने पीछे पत्नी समेत तीन छोटे-छोटे बच्चों एवं बूढ़े मां बाप को छोड़ गया। मृतक गांव गांव में ठेला पर गुप चुप बेचा करता था।