ग्राम गुरहा ट्रस्ट की ओर से अच्छी पहल, राहगीरों के लिए किया गया निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था
Last Updated on May 1, 2025 by Gopi Krishna Verma
कार्यक्रम में उपस्थित रहे बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, नेक कार्य के लिए ग्रामीणों की थपथपाई पीठ

बिरनी। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बिरनी और जमुआ प्रखंड के संगमस्थली पर स्थित मोहनोडीह चौक पर ग्राम सेवा ट्रस्ट गुरहा की ओर से निःशुल्क शीतल पेय जल के लिए प्याऊ की व्यवस्था किया गया, जिसका उद्घाटन बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने फीता काट कर किया।

इस बीच विधायक श्री महतो ने लोगों को संबंधित करते हुए कहा कि मई और जून माह की चिलचिलाती धूप में प्यासे राहगीरों को पानी पिलाना बड़ा हीं नेक कार्य है, इस चौक पर शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करने के लिए मैं सभी गुरहा वासियों को धन्यवाद देता हूं। साथ उन्होंने कहा कि मुझे ये जानकार खुशी हुई कि ग्रामीणों के द्वारा पानी की इस व्यवस्था को सालों भर के लिए जारी रखा जाएगा जो बहुत हीं नेक कार्य है।
मौके पर स्थानीय जिप सदस्य सूरज सुमन, जमुआ भाग-13 जिप सदस्य प्रभा वर्मा, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा एवं टुपलाल प्रसाद वर्मा, लक्ष्मण दास, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामलखन वर्मा, दिगंबर प्रसाद दिवाकर, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, रामप्रसाद वर्मा, ट्रस्ट के अध्यक्ष भवानी प्रसाद वर्मा, रामजी वर्मा, रामधनी वर्मा, मनोहर वर्मा, इंद्रदेव वर्मा, रामदेव प्रसाद वर्मा, उमाशंकर यादव, प्रवीण प्रभाकर, रंजीत राय, आजाद तुरी, प्रवीण वर्मा, नोख़लाल प्रसाद वर्मा, अनिल हांसदा, दीनानाथ वर्मा, मोहन वर्मा, बबलू वर्मा, बहादुर दास, मनोज यादव, अजीत सोरेन, विनोद वर्मा, मुकेश वर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

