भरकट्टा में केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति के द्वारा रक्तदान सह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

0

Last Updated on December 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। रविवार को केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के तत्वाधान में तथा मर्सी हॉस्पिटल, गिरिडीह के सहयोग से माहुरी युवा मंच, भरकट्टा द्वारा सामुदायिक भवन तुलाडीह, भरकट्टा में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान सह निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर भव्य एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस बीच कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों की भारी भागीदारी देखी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय माहुरी वैश्य मंडल, केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के पदाधिकारियों एवं मर्सी हॉस्पिटल के डायरेक्टर द्वारा मां मथुरासिनी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।इसके पूर्व प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए इस शिविर में समाचार लिखे जाने तक 32 यूनिट रक्त का संग्रह किया जा चुका था। रक्तदाताओं के उत्साह को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि 50 से अधिक लोग रक्तदान करेंगे। शिविर में चार विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं।जनरल फिजिशियन डॉ. पी. एल. मिश्रा,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल शाहबादी,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रोइस उद्दीन,तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका अग्रवाल द्वारा मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया। स्थानीय लोगों ने चिकित्सकों की सेवाओं की सराहना की।

कार्यक्रम में महामंडल के पदाधिकारीवरीय उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, महामंत्री उमा शंकर चरणपहाड़ी, संगठन मंत्री प्रदीप गुप्ता, धर्म संचार मंत्री मनीष गुप्तासाथ ही अंतरंग समिति सदस्य अशोक वैशखियार विशेष रूप से उपस्थित थे। वहीं केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति सेअध्यक्ष संजीत तर्वे, उपाध्यक्ष साहिल एकघरा, सचिव अतुल सेठ, उप सचिव पंकज वैशखियार, जितेंद्र सेठ, हिमांशु लोहनी, सुमित सेठ, उप संगठन मंत्री अमर सेठ, उप कोषाध्यक्ष विवेक वैशाखियार,मीडिया प्रभारी अभय कंधवेरक्तदान प्रभारी राकेश तर्वे, राकेश गुप्ता उपस्थित थे। इसके अलावा मर्सी हॉस्पिटल की ओर से डायरेक्टर साहिल सलूजा, सोनल सलूजा,गुड्डू सिंह तथा सीईओ पीएच मिश्रा मौजूद थे।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सूरज सुमन की भी विशेष उपस्थिति रही।वहीं भरकट्टा मंडल से युवा अध्यक्ष अजीत चरणपहाड़ी, सचिव रामचंद्र प्रसाद,कोषाध्यक्ष अरुण तर्वे, भरकट्टा नवयुवक समिति अध्यक्ष राकेश तर्वे, कोषाध्यक्ष अमरजीत वैशखियार, संगठन मंत्री गोलू तर्वे, तथा युवा साथी रितेश माथुर, शंभु सेठ, चंदन तर्वे, नीतीश सेठ, रमेश सेठ, अनिकेत वैशाखियार, संतोष सेठ, मनीष तर्वे सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

इस मौके पर केंद्रीय नवयुवक समिति अध्यक्ष संजीत तर्वे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आम लोगों को काफी लाभ मिलता है और लोग रक्तदान को लेकर जागरूक होते है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का आयोजन केंद्रीय माहुरी नवयुवक समिति के तत्वाधान में आयोजित होते रहेंगे। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान मानव सेवा का सर्वोच्च उदाहरण है और ऐसे आयोजन समाज में सेवा, सहयोग एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आयोजन समिति ने भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *